Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित फिट, शिवम कर सकते हैं डेब्यू, जानें संभावित टीमें और ड्रीम 11

भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित फिट, शिवम कर सकते हैं डेब्यू, जानें संभावित टीमें और ड्रीम 11

Nov 02, 2019
02:52 pm

क्या है खबर?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार, 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। हालांकि, पहले टी-20 से पहले अभ्यास सत्र में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, लेकिन फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित को पहले टी-20 के लिए 'फिट और उपलब्ध' घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की नज़रे इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर रहेंगी। पढ़िए मैच प्रीव्यू और जानिए संभावित टीमें।

जानकारी

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े

भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 100 का रहा है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश अब तक कुल आठ बार सामने आएं हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।

टीम न्यूज़ (भारत)

पहले टी-20 में ऑलराउंडर शिवम दुबे कर सकते हैं डेब्यू

इस मैच से पहले अभ्यास सत्र में थ्रोडाउन के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित को पहले टी-20 के लिए 'फिट और उपलब्ध' घोषित कर दिया है। इस मैच में मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। शिवम घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वहीं संजू सैमसन को भी इस मैच में अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। सैमसन ने पहला टी-20 2015 में खेला था।

टीम न्यूज (बांग्लादेश)

सौम्या सरकार और लिट्टन दास कर सकते हैं बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत

बांग्लादेश को इस सीरीज़ से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। एक तरफ जहां अनुभवी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल इस सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ शाकिब पर दो साल का बैन लग गया है। बांग्लादेश के लिए इस मैच में सौम्या सरकार और लिट्टन दास की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके साथ ही पिच को देखते हुए बांग्लादेश दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतर सकता है।

प्लेइंग इलेवन

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद और दीपक चहर। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- सौम्या सरकार, लिट्टन दास, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), मोसद्दक हुसैन, अफीफ हुसैन, अराफात सनी, तैजुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।

Dream 11

India vs Bangladesh first T-20: Dream 11

4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और सौम्या सरकार। विकेटकीपर- मुशफिकुर रहीम (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या और मोसद्दक हुसैन। 4 गेंदबाज़- युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, अराफात सनी और मुस्ताफिजुर रहमान। 03 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 टीवी पर शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन क्रिेकट मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।