
श्रीलंका को तीसरे टी-20 में हराकर भारत ने जीती सीरीज़, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हराते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) की बदौलत 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में श्रीलंका ने 26 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे और 123 रनों पर सिमट गए।
जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
विराट कोहली
कप्तान के तौर पर सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए।
कोहली ने इसके लिए 196 पारियां और रिकी पोंटिंग (252 पारी) को पछाड़ते हुए कप्तान के तौर पर सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
जानकारी
टी-20 इंटरनेशनल में 250 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
टी-20 क्रिकेट में 250 चौके लगाने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा (234) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने टी-20 में 233 चौके लगाए हैं।
संजू सैमसन
संजू सैमसन के नाम हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था और अपना दूसरा टी-20 खेलने के लिए उन्हें चार साल से ज़्यादा का इंतजार करना पड़ा।
इस दौरान सैमसन दो टी-20 मैचों के बीच तीसरे सबसे ज़्यादा टी-20 मिस करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जो डेनली ने 2010 के बाद 2018 में टी-20 इंटरनेशनल खेला था और इस बीच इंग्लैंड ने 79 टी-20 मुकाबले खेले।
सैमसन ने 73 टी-20 मिस किए हैं।
जानकारी
16वीं बार भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा
यह 16वां मौका था जब भारत ने टी-20 में 200 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया। भारत सबसे ज़्यादा बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाने वाला देश है। ऑस्ट्रेलिया ने 12 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 बार यह कारनामा किया है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल किया और वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा 53 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने गेंदबाज बन गए।
भारत ने श्रीलंका को 13वीं बार हराया है और पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से वे श्रीलंका को सबसे ज़्यादा बार हराने वाली टीम बन गए हैं।
पिछले 12 टी-20 मैचों मेें यह श्रीलंका की भारत के खिलाफ 10वीं हार है। इन मैचों में वे केवल एक जीत हासिल कर सके हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल किया और वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा 53 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने गेंदबाज बन गए।
भारत ने श्रीलंका को 13वीं बार हराया है और पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से वे श्रीलंका को सबसे ज़्यादा बार हराने वाली टीम बन गए हैं।
पिछले 12 टी-20 मैचों मेें यह श्रीलंका की भारत के खिलाफ 10वीं हार है। इन मैचों में वे केवल एक जीत हासिल कर सके हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 201 रनों का स्कोर खड़ा किया।
शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 97 रनों की साझेदारी की।
लक्षण संदकन ने श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किए।
202 के टार्गेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 26 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे।
धनंजय डिसिल्वा (57) ने अकेले संघर्ष किया और श्रीलंका 123 पर सिमट गई।