IPL 2020: KKR के ये पांच खिलाड़ी अकेले जिता सकते हैं टीम को खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है। इस लीग का 13वां संस्करण इसी साल 29 मार्च से शुरु होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2020 का पहला मैच वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। IPL 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। इस सीज़न में इस टीम के कुछ खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को खिताब जिता सकते हैं। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
IPL 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। 2019 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (59) विकेट लेने वाले कमिंस इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर कमिंस अकेले दम पर KKR को इस सीज़न का खिताब जिता सकते हैं।
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज़ के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस वक्त बांग्लादेश की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे हैं। IPL 2019 में रसेल ने अकेले दम पर KKR को कई मैच जिताए थे। पिछले सीज़न में रसेल ने 14 मैचों में 510 रन और 11 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान रसेल के बल्ले से 52 छक्के निकले थे। IPL 2020 के लिए KKR ने रसेल को रिटेन किया था। इस सीज़न में वह अकेले टीम को खिताब जिता सकते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन
KKR ने पिछले सीज़न मेें कमज़ोर मिडिल ऑर्डर होने के कारण कई जीते हुए मैच गवां दिए थे। इस कमी को देखते हुए टीम प्रबंधन ने IPL 2020 की नीलामी में इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कैप्टन इयोन मोर्गेन को खरीदा है। KKR ने मोर्गेन को 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। मोर्गेन ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। IPL 2020 में मोर्गेन अकेले KKR को खिताब जिता सकते हैं।
मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेस्टइंडीज़ के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारेन को बतौर ऑलराउंडर काफी अच्छे से यूज़ किया है। पिछले सीज़न में नारेन ने 10 विकेट और 143 रन अपने नाम किए थे। लेकिन IPL 2018 में जब नारेन को ओपनिंग करने का मौका मिला था, तो उन्होंने 357 रन और 17 विकेट लिए थे। इस सीज़न में भी KKR अगर नारेन को पारी की शुरुआत करने का मौका देती है, तो वह अकेले टीम को खिताब जिता सकते हैं।
KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक
इयोन मोर्गेन के टीम में आने के बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ही IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करेंगे। पिछले सीज़न में भले ही कार्तिक के बल्ले से सिर्फ 253 रन निकले थे, लेकिन IPL 2018 में उन्होंने 147.77 के स्ट्राइक रेट से 498 रन अपने नाम किए थे। इस लीग में 3,654 रन बनाने वाले कार्तिक अपने दमदार प्रदर्शन से अकेले KKR को IPL 2020 का खिताब जिता सकते हैं।