इस दशक की IPL की सर्वश्रेष्ठ टीम, इन चार विदेशी खिलाड़ियों को मिली जगह
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में इस दशक में काफी कुछ देखने को मिला। अब इस दशक का अंत होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग का 13वां सीज़न अगले साल अप्रैल की शुरुआत में खेला जाएगा। इस लीग में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। आज हम आपको IPL के इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम बताने जा रहे हैं।
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और सुरैश रैना के ज़िम्मे होगा टॉप ऑर्डर
IPL के इस दशक की टीम में हमने तीन बार के ऑरेंज कैप विजेता डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज़ चुना है। वहीं तीन नंबर के लिए हमने मिस्टर IPL के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना को चुना है। वॉर्नर के नाम इस लीग में 43.17 की औसत से 4,706 रन हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 188 मैचों में 4,898 रन बनाए हैं। रैना के नाम इस लीग के 193 मैचों में 5,368 रन हैं।
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
IPL के इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम में हमने चार नंबर के लिए विराट कोहली, पांच नंबर के लिए एबी डिविलियर्स और छह नंबर के लिए एमएस धोनी को चुना है। विराट कोहली के नाम इस लीग में पांच शतकों के साथ 5,412 रन हैं। वहीं एबी डिविलियर्स के नाम इस लीग में 151.23 के स्ट्राइक रेट से 4,395 रन हैं। IPL के सबसे सफल विकेटकीपर एमएस धोनी ने लीग में 42.20 की औसत से 4,432 रन बनाए हैं।
हार्दिक पंड्या और ड्वेन ब्रावो निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम में हमने हार्दिक पंड्या और ड्वेन ब्रावो को बतौर फिनिशर चुना है। ये दोनों खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ी के विकल्प भी प्रदान करते हैं। पंड्या के नाम IPL के 66 मैचों में 154.78 के स्ट्राइक रेट से 1,068 रन हैं। साथ ही पंड्या ने लीग में 42 विकेट भी लिए हैं। इस लीग के स्पेशलिस्ट डेथ बॉलर ड्वेन ब्रावो के नाम IPL के 134 मैचों में 1,483 रन और 147 विकेट हैं।
भुवी-बुमराह के ज़िम्मे होगी तेज़ गेंदबाज़ी, राशिद संभालेंगे स्पिन की कमान
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ IPL टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे तेज़ गेंदबाज़ी होगी। वहीं राशिद खान स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे। भुवनेश्वर के नाम इस लीग में 7.24 की इकॉनमी रेट से 113 विकेट हैं। वहीं बुमराह के नाम लीग में 7.55 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट हैं। राशिद खान के नाम इस लीग में 21.69 की औसत से 55 विकेट हैं। वहीं राशिद ने IPL में सिर्फ 6.55 की इकॉनमी से रन दिए हैं।
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ IPL टीम
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ IPL टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।