Page Loader
अलविदा 2019: इस साल की बेस्ट टी-20 इलेवन, आसान नहीं होगा इस टीम को हरा पाना

अलविदा 2019: इस साल की बेस्ट टी-20 इलेवन, आसान नहीं होगा इस टीम को हरा पाना

Dec 29, 2019
08:26 am

क्या है खबर?

क्रिकेट को अधिक रोमांचित बनाने के लिए 2005 में टी-20 फॉर्मेट की शुरूआत की गई। इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट ने इस खेल में तड़के का काम किया और देखते ही देखते यह फॉर्मेट दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया। इस फॉर्मेट ने भी क्रिकेट को कई सितारे दिए हैं। टी-20 क्रिकेट की खासियत यह है कि इसमें प्रशंसकों को सिर्फ चार घंटे में ही खेल का नतीजा मिल जाता है। आइये जानें इस साल की बेस्ट टी-20 इलेवन।

ओपनर

रोहित शर्मा और बाबर आज़म होंगे सलामी बल्लेबाज़

2019 की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम में हमने इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बाबर आज़म और 'हिटमैन' रोहित शर्मा को पारी का आगाज़ करने के लिए चुना है। ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद बाबर आज़म ने इस साल इस फॉर्मेट के 10 मैचों में 41.56 की औसत से 374 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल के 14 मैचों में 396 रन अपने नाम किए।

मिडिल ऑर्डर

विराट कोहली, डेविड मलान और ग्लेन मैक्सवेल के ज़िम्मे रहेगा मिडिल ऑर्डर

इस साल मेजर नेशंस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इस टीम में तीन नंबर पर खेलेंगे। रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल कोहली ने इस साल 10 टी-20 मैचों में 77.67 की औसत से 466 रन बनाए हैं। डेविड मलान के नाम इस फॉर्मेट के 9 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 458 रन हैं। ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।

फिनिशर

विकेटकीपर जोस बटलर और ऑलराउंडर इमाद वसीम निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

टी-20 इंटरनेशनल में 1,260 रन बनाने वाले जोस बटलर को हमने बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। बटलर को आधुनिक क्रिकेट का मिस्टर 360 डिग्री कहते हैं। ऑलराउंडर इमाद वसीम भी इस टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाज़ी रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद इमाद के नाम इस फॉर्मेट में 261 रन और 42 विकेट हैं। स्पिन विभाग को रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद राशिद खान लीड करेंगे। राशिद ने इस साल 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।

गेंदबाज़ी

क्रिस जॉर्डन, दीपक चहर और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे होगी तेज़ गेंदबाज़ी

इस साल की सर्वश्रेष्ठ टी-20 इलेवन में तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन और भारत के दीपक चहर व जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे रहेगी। गेंदबाज़ी रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद जॉर्डन ने इस साल आठ टी-20 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में 51 विकेट ले चुके बुमराह भी इस टीम का हिस्सा हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन स्पेल करने वाले दीपक चहर को भी हमने इस टीम में चुना है।

जानकारी

2019 की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम

2019 की बेस्ट टी-20 इलेवन- बाबर आज़म, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), डेविड मलान, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), इमाद वसीम, क्रिस जॉर्डन, राशिद खान, दीपक चहर और जसप्रीत बुमराह।