भारत बनाम बांग्लादेश: पहले टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
इस सीरीज में विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में रोहित शर्मा भारत के लिए कप्तानी करते नज़र आएंगे।
बांग्लादेश अभी तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है। ऐसे में पहले टी-20 में उसकी नज़रें भारत के खिलाफ जीत का खाता खोलने पर रहेंगी।
आइये जानते हैं कि पहले टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत 100 प्रतिशत जीत की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश अब तक आठ बार आमने-सामने आए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 100 का रहा है। इसका मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सभी मैच जीते हैं।
दिल्ली में पहले टी-20 में भारत हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 9वीं जीत दर्ज करना चाहेगा।
भारतीय सरज़मीन पर इस फॉर्मेट में यह दूसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 विश्व कप में दोनों टीमें भिड़ी थी।
'हिटमैन'
इन रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं 'हिटमैन' रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2,443 रन हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में रोहित दूसरे नंबर पर हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (2,450) के नाम है। ऐसे में रोहित 8 रन बनाकर कोहली के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित, कोहली के सबसे ज्यादा (22) बार 50+ रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं।
जानकारी
इस आंकड़े में भी कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा के नाम 35 कैच हैं। वहीं इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 36 कैच लपके हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में दो कैच पकड़ कर रोहित इस आंकड़े में भी कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
धवन और चहल
धवन और चहल अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
धवन के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,413 रन हैं। अगर धवन पहले टी-20 में 87 रन बना लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 1,500 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।
इसके साथ ही धवन को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ पांच छक्को की ज़रूरत है।
युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 46 विकेट हैं। ऐसे में चार विकेट लेकर वह इस फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं।
रिकॉर्ड
लिट्टन दास और मुस्ताफिजुर रहमान अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
मुस्ताफिजुर रहमान के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 52 विकेट हैं। ऐसे में वह पहले टी-20 मैच में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में विकेट लेने के मामले में मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर और रियोल्फ वन डर मर्वे को पीछे छोड़ सकते हैं।
लिट्टन दास के नाम इस फॉर्मेट में 452 रन हैं। ऐसे में वह 48 रन और बनाकर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 5,00 रन बनाने वाले सातवें बांग्लादेशी क्रिकेटर बन सकते हैं।
वहीं 23 रन बनाकर महमूदुल्लाह 1,400 रन पूरे कर सकते हैं।