न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए यह हो सकती है भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। 2020 टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए यह दौरा काफी अहम है, क्योंकि इस दौरे के लिए टी-20 टीम काफी हद तक विश्व कप वाली टीम हो सकती है। जानिए इस दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
इन बल्लेबाज़ों को न्यूजीलैंड दौरे पर मिल सकती है भारतीय टीम में जगह
न्यूजीलैंड में भारत को हरी पिच मिल सकती हैं। इसके साथ ही वहां इस मौसम मेें तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम में पांच बल्लेबाज़ों को जगह दे सकता है। हमारा मानना है कि रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ मनीष पांडे भी न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरा धवन के लिए विश्व कप ऑडिशन माना जा रहा है।
दो ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ न्यूजीलैंड जा सकती है भारतीय टीम
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है। विदेशी कंडीशंस के लिए टीम में पंड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी का होना बेहद ज़रूरी है। 140 की गति से गेंदबाज़ी करने वाले पंड्या चौथे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका अदा कर सकते हैं। पंड्या ने भारत के लिए सितंबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। पंड्या के साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
केएल राहुल और ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड जाना तय
विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर अब भी ऋषभ पंत भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं। ऐसे में पंत का न्यूजीलैंड जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, IPL 2020 में एमएस धोनी का प्रदर्शन तय करेगा कि 2020 टी-20 विश्व कप में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी किसे मिलेगी। इसके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का भी न्यूजीलैंड जाना तय है। राहुल बतौर रिज़र्व विकेटकीपर 15 सदस्यीय टीम में जगह बना सकते हैं।
अपने मुख्य गेंदबाज़ों के साथ न्यूजीलैंड जा सकती है भारतीय टीम
हमारा मानना है कि भारतीय टीम अपने मुख्य गेंदबाज़ों के साथ ही न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। यह वही गेंदबाज़ होंगे, जिन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलेगा। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही युवा स्पीड स्टार नवदीप सैनी को भी न्यूजीलैंड का टिकट मिल सकता है। वहीं, स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और वाशिंग्टन सुंदर के कंधो पर रहने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल
टी-20 सीरीज़ के मैच- पहला टी-20- 24 जनवरी (ऑक्लैंड) दूसरा टी-20- 26 जनवरी (ऑक्लैंड) तीसरा टी-20- 29 जनवरी (हैमिल्टन) चौथा टी-20- 31 जनवरी (वेलिंग्टन) पांचवां टी-20- 02 फरवरी (बे ओवल) वनडे सीरीज़ के मैच पहला वनडे- 05 फरवरी (हैमिल्टन) दूसरा वनडे- 08 फरवरी (ऑक्लैंड) तीसरा वनडे- 11 फरवरी (बे ओवल टेस्ट सीरीज़ के मैच- पहला टेस्ट- 21-25 फरवरी (वेलिंग्टन) दूसरा टेस्ट- 29 फरवरी- 04 मार्च (क्राइस्टचर्च)