Page Loader
2020 में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को हैरान करना चाहते हैं कुलदीप यादव, कही ये बात

2020 में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को हैरान करना चाहते हैं कुलदीप यादव, कही ये बात

Jan 10, 2020
01:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले माना कि साल 2019 उनके लिए शानदार नहीं रहा। कुलदीप ने आगे कहा कि अब वह अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं और 2020 में और अधिक प्रभावी बनने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुलदीप पिछले साल भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके। वहीं, IPL 2019 में भी उनका प्रदर्शन काफी लचर रहा था।

बयान

मेरे लिए साल 2019 काफी कठिन रहा- कुलदीप

कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले कहा, "मेरे लिए साल 2019 काफी कठिन रहा। लेकिन मैंने काफी चीज़ें सीखी हैं और सबसे बड़ी पॉजिटिव बात यह रही है कि मैं यह जान पाया कि मैं और बेहतर रणनीति बना सकता था।" उन्होंने आगे कहा, "अगर मैंने ज्यादा सोचा होता और खुद को अधिक समय दिया होता, तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। लेकिन 2020 में अब मैं हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।"

तैयारी

मैं इस साल मानिसक रूप से अच्छी तरह से तैयार होना चाहता हूं- कुलदीप

कुलदीप ने आगे कहा कि वह बल्लेबाज़ों को चकमा देने के लिए अपनी गेंदबाज़ी में नए वैरिएशंस जोड़ रहे हैं। इसके लिए वह कोचिंग स्टाफ और वीडियो एनालिस्ट की मदद भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "2020 में मैं बेहतर रणनीति बनाने की कोशिश करूंगा। मैं इस साल मानिसक रूप से अच्छी तरह से तैयार होना चाहता हूं। मैं निश्चित रूप से कोचिंग स्टाफ और वीडियो एनालिस्ट की मदद लूंगा और अपनी गेंदबाज़ी में नए वैरिएशंस जोड़ने की कोशिश करूंगा।"

बदलाव

मुझे अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव लाने होंगे- कुलदीप

कुलदीप ने आगे कहा कि अब हर कोई जानता है कि वे कैसे गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, "आज हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसी गेंदबाज़ी करता है। वह चाइनामैन गेंदबाज़ है, जिसके पास गुगली और फ्लिपर है। इसलिए मुझे अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव लाने होंगे, जिसे बल्लेबाज़ पकड़ न सकें।" बता दें कि कुलदीप श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इंदौर में खेले गए इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे।

प्रदर्शन

2019 में ऐसा रहा था कुलदीप यादव का प्रदर्शन

2019 में कुलदीप ने भारत के लिए 23 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34.69 की औसत से 32 विकेट लिए। पिछले तीन साल में कुलदीप का यह सबसे खराब साल रहा है। वहीं, कुलदीप ने पिछले साल सिर्फ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए। कुलदीप की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2019 में कुलदीप ने सिर्फ एक टेस्ट खेला और पांच विकेट अपने नाम किए।

जानकारी

IPL 2019 में ऐसा था कुलदीप यादव का प्रदर्शन

IPL 2019 कुलदीप के लिए काफी खराब रहा था। पिछले साल इस लीग में कुलदीप 9 मैचों में सिर्फ चार विकेट ही ले सके थे। वहीं, IPL 2019 में कुलदीप ने 8.66 की इकॉनमी से रन लुटाए थे।

करियर

कुलदीप यादव का इंटरनेशनल करियर

कुलदीप ने भारत के लिए छह टेस्ट में 24.12 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। टेस्ट में कुलदीप दो बार पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। वनडे क्रिकेट के 56 मैचों में कुलदीप के नाम 24.8 की औसत से 99 विकेट हैं। वहीं 20 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुलदीप ने 39 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही IPL के 40 मैचों में कुलदीप के नाम 39 विकेट हैं।