सूर्यकुमार यादव ने इस साल पूरे किए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन, पारी में बनाए खास रिकॉर्ड्स
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 42वें मुकाबले में रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस साल अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट से सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में इस साल 1,000 रन बनाने वाले वे इकलौते बल्लेबाज हैं। आइये सूर्यकुमार की पारी और उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
इस पारी में सूर्यकुमार ने 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार आसमानी छक्के भी जमाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ महज 36 गेंदों में महत्वपूर्ण 65 रनों की साझेदारी की। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार की बदौलत ही मैच में भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर (186/5) तक पहुंच सकी।
ऐसा रहा है सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्यकुमार ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 39 मैच खेले हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने 42.33 की औसत के साथ 1,270 रन बनाए हैं।इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 117 रन है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 179.63 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 12 अर्धशतक जमाए हैं। इस विश्व कप में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।
इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी कैलेंडर वर्ष में अब तक केवल दो ही बल्लेबाज (मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार) 1,000 रनों के आंकड़ें तक पहुंच पाए हैं। पाकिस्तान के रिजवान ने पिछले साल 1,326 रन बनाए थे। सूर्यकुमार इस फॉर्मेट में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक छह अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय बल्लेबाज के अलावा वेस्टइंडीज के एविन लेविस और ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल भी ये कारनामा कर चुके हैं।
इस साल रिकॉर्ड छठी बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने सूर्यकुमार
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल उन्होंने इस फॉर्मेट में छह बार ये पुरस्कार जीता है। साथी खिलाड़ी कोहली (2016) ने भी इतनी ही बार ये पुरस्कार जीता है। इस सूची में पहले नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम है। उन्होंने इसी साल सबसे ज्यादा 7 बार ये पुरस्कार अपनी झोली में डाला है।