
टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 37वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
कीवी टीम ग्रुप-1 में बेहतर रन रेट (+2.233) और अंकों (5) के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। एक और जीत से सेमीफाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की होगी।
आयरलैंड ने सुपर-12 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक मैच जीता है, उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की जरूरी बातें।
न्यूजीलैंड
काफी संतुलित है न्यूजीलैंड टीम
जिस तरह से न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है।
कीवियों ने चार मैच खेले हैं जिसमें से दो में जीत दर्ज की है। एक मैच में टीम को हार मिली, जबकि एक मैच बारिश से धुल गया।
टीम काफी संतुलित है और हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
आयरलैंड
इस विश्व कप में केवल एक मैच जीत पाया आयरलैंड
विश्व कप में आयरलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
सुपर-12 में टीम ने चार मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक जीत दर्ज की थी, दो मैचों में टीम को हार मिली और एक मैच बारिश के कारण धुल गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला मुकाबला टीम बड़े अंतर से हारी थी।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच चार बार आमना-सामना हुआ है। न्यूजीलैंड ने सभी चारों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी।
हालिया प्रदर्शन और आयरलैंड के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है, बस कप्तान विलियमसन की धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए घातक साबित हो रही है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
ग्लेन फिलिप्स ने पिछले 10 मैचों में 170.68 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज कॉन्वे ने पिछले 10 मैचों में 56.00 की औसत से 392 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज टिम साउथी ने पिछले 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
लोर्कन टकनर ने पिछले 10 मैच में 122.47 की औसत से 267 रन बनाए हैं।
लिटिल ने पिछले 10 मैचों में 7.03 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: डेवोन कॉन्वे (कप्तान)।
बल्लेबाज: फिन एलन, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, ग्लेन फिलिप्स, एंड्रयू बालबर्नी।
ऑलराउंडर्स: मिचेल सेंटनर (उपकप्तान)।
गेंदबाज: टिम साउथी, ट्रेंड बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जोशुआ लिटिल।
न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 04 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।