टी-20 विश्व कप: फखर जमान टूर्नामेंट के शेष मैचों से बाहर, मोहम्मद हैरिस टीम में शामिल
टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फखर ने इस विश्व कप में सिर्फ एक मैच में खेला है और दो मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 16 गेंदों में 20 रन बनाए थे। आइये इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ बेंच पर थे फखर
टी-20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अगले मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने हरा दिया था। इसके बाद सुपर-12 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराया है। शुरुआती दो मैचों में फखर को बेंच पर रखा गया था। उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन अब वह फिर से चोटिल हो गए हैं।
फखर की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद हैरिस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर की जगह 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया है। गौरतलब है कि वे पहले से ही रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि हैरिस ने अभी तक केवल एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 22.05 की औसत से 441 रन दर्ज हैं।
फखर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
32 साल के फखर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 66 पारियों में उन्होंने 21.73 की औसत से 1,369 रन बनाए हैं। 129.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने आठ अर्धशतक भी जमाए हैं। इस फॉर्मेट में 91 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 139 चौके और 45 छक्के भी दर्ज हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज के टीम से बाहर होना टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
विश्व कप मैचों में कैसा है फखर का प्रदर्शन?
साल 2017 में पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले फखर ने अपने करियर में सात विश्व कप मैच खेले हैं। छह पारियों में उन्होंने 25.80 की औसत से 129 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 55* रनों का रहा। 119.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए फखर के नाम विश्व कप मैचों में एक अर्धशतक दर्ज है।
पाकिस्तान के बाकी मैच
पाकिस्तान के इस टी-20 विश्व कप में दो लीग मैच बाकी हैं। टीम 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनको दोनों मैच जीतने होंगे और अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।