भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20: भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, बने ये रिकॉर्ड्स
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (70) की बदौलत 164/6 का स्कोर बनाया था। भारत ने सूर्यकुमार यादव (62) की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
चैपमैन और गुप्टिल के बीच हुई 109 रनों की साझेदारी ने कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। हालांकि, अश्विन (2/23) और भुवनेश्वर (2/24) की शानदार गेंदबाजी के कारण अंत में न्यूजीलैंड अधिक रन नहीं बना सकी। भारत ने 50 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद रोहित (48) और सूर्यकुमार (62) के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत (17*) ने भी अच्छी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
रोहित और राहुल ने बनाया ये साझेदारी रिकॉर्ड
रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर्स में 50 रन की साझेदारी की। यह 12वां मौका था जब रोहित और राहुल ने भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है। शिखर धवन और रोहित (11 बार) को पीछे छोड़ते दोनों सबसे अधिक बार 50+ रनों की साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बने हैं।
ओपनर के रूप में दूसरे सर्वाधिक 50+ के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने गुप्टिल
एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद मार्टिन गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गुप्टिल की पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। ओपनर के रूप में यह गुप्टिल की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी थी। वह डेविड वॉर्नर (21) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
गुप्टिल और चैपमैन ने की न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी टी-20 साझेदारी
पारी की तीसरी गेंद पर पहला विकेट गिरने के बाद चैपमैन (63) और गुप्टिल ने अगले 12.5 ओवर्स तक भारत को कोई विकेट लेने का मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गुप्टिल और चैपमैन के बीच हुई यह साझेदारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक, राहुल और युवराज को छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 62 रनों की आकर्षक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। अपने सातवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सूर्यकुमार ने तीसरा अर्धशतक लगाया है। वह पहले सात टी-20 मुकाबले खेलने के बाद दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले सात टी-20 मैचों में गौतम गंभीर ने भारत के लिए सबसे अधिक चार अर्धशतक लगाए हैं।