हार्दिक पांड्या ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 1,000 रन, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से खेलते हुए 1,000 रन के साथ 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
1,000 रन और 50 विकेट वाले पहले भारतीय बने हार्दिक
जब भारत का स्कोर 31 रन पर चार विकेट था तब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक ने 37 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और विश्व के कुल आठवें खिलाड़ी बने हैं।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में हार्दिक ने किया कमाल
आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने पटकी हुई छोटी गंदी फेंकी और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट में रखा।
हार्दिक ने शादाब खान (5), हैदर अली (2) और मोहम्मद नवाज (9) के विकेट सस्ते में हासिल करके पाकिस्तान के मध्यक्रम को झकझोर के रख दिया।
बेहतर लय में नजर आ रहे हार्दिक ने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
हार्दिक-कोहली ने की रिकॉर्ड साझेदारी
हार्दिक ने विराट कोहली (82*) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
करियर
ऐसा है हार्दिक का अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हार्दिक के नाम 74 मैचों में 25.72 की औसत और 146.37 की स्ट्राइक रेट से 1,029 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं और 72 चौके और 56 छक्के भी ठोके हैं।
गेंदबाजी में उनके नाम 8.31 की इकॉनमी और 27.70 की औसत से 57 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 रहा है।
लेखा-जोखा
भारत ने चार विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के बाद 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। वहीं मुश्किल परिस्थितियों में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (4) और सूर्यकुमार यादव (15) के विकेट सस्ते में खो दिए। हालांकि, हार्दिक (40) और कोहली (82*) ने शतकीय साझेदारी की।
आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, जिस पर अश्विन ने चौका लगाकर जीत दिलाई।