भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा टी-20: सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक, वेस्टइंडीज को मिला 185 रनों का लक्ष्य
कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 184/5 का स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (65) ने सबसे अधिक रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (35*) ने भी अच्छी पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर्स में केवल 23 रन खर्च करके एक विकेट लिया। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी।
भारत के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत
रुतुराज गायकवाड़ और किशन की नई सलामी जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। तीसरे ओवर में 10 के कुल योग पर भारत को पहला झटका लग गया था। गायकवाड़ आठ गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। तीसरे नंबर पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रनों की आक्रामक पारी खेली। नौवें ओवर में 63 के स्कोर पर अय्यर के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा था।
बीच के ओवर्स में वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने किया कमाल
वेस्टइंडीज ने छठे ओवर में ही रोस्टन चेज के रूप में स्पिन गेंदबाजी शुरु करा दी थी। दूसरे छोर से हेडन वाल्श जूनियर को लगाया गया था। दोनों गेंदबाजों ने लगातार आठ ओवर की गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए अच्छा काम किया। चेज ने चार ओवर में केवल 23 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया तो वहीं वाल्श को चार ओवर में 30 रन खर्च करके एक विकेट मिला।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित शर्मा ने रुतुराज और श्रेयस को प्रमोट करने के लिए खुद को चार नंबर पर उतारा था, लेकिन वह काफी संघर्ष करते दिखे। रोहित 15 गेंदों का सामना करने के बाद केवल सात रन बना सके।
अंतिम पांच ओवर्स में भारत ने बनाए 86 रन
भारत ने अंतिम पांच ओवर्स में 86 रन बनाए जो एक टी-20 मुकाबले के आखिरी पांच ओवर्स में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हो गए हैं। 15 ओवर तक भारत ने केवल 98 रन बनाए थे। इससे पहले भारत ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में आखिरी पांच ओवर्स में 80 रन बनाए थे। उस मुकाबले में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था।
सूर्यकुमार ने लगाया चौथा अर्धशतक, वेंकटेश के साथ की बेमिसाल साझेदारी
सूर्यकुमार ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। उनकी पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल रहे। उन्होंने वेंकटेश के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की बेमिसाल साझेदारी की। सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए थे।