कोरोना के नए वैरिएंट के बीच शार्दुल ठाकुर को दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजेगा BCCI
इंडिया-A की टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और इसमें शार्दुल ठाकुर को भी हिस्सा लेना था। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ठाकुर को बता दिया है कि वह इंडिया-A के साथ दक्षिण अफ्रीका में नहीं जुड़ेंगे। ऐसी उम्मीद थी कि घरेलू सीरीज में आराम दिए गए ठाकुर जल्द ही दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
आखिरी चार दिवसीय मैच में खेलने वाले थे शार्दुल
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद ठाकुर को रोका गया है। इससे पहले उम्मीद थी कि वह दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। बोर्ड ने प्लान बनाया था कि ठाकुर 06 दिसंबर से होने वाले आखिरी चार दिवसीय मुकाबले में हिस्सा लेंगे। वह A टीम के साथ जुड़ने के पहले तीन दिन क्वारंटाइन में भी रहने वाले थे। हालांकि, अब ये सभी प्लान धरे के धरे रह गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शार्दुल ने बीते सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की है। पारुलकर ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। शार्दुल की सगाई में रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे थे।
दौरे पर एक टेस्ट मैच कम करने पर विचार कर रही है BCCI
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI कोशिश कर रही है कि टेस्ट सीरीज में तीन की बजाय दो ही मैच खेले जाएं। यदि ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका निकलने से पहले थोड़ा अधिक समय मिलेगा। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेलने को लेकर तैयार नहीं दिख रहे हैं। खिलाड़ियों के कई सवालों का अब तक जवाब नहीं मिला है।
A टीम के साथ जुड़े सूर्यकुमार और किशन
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका में इंडिया-A के साथ जुड़ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का भी हिस्सा रहे थे। अब सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका भेजा गया है ताकि वह खुद को तैयार रख सकें और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सके।