टी-20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की अपनी छठी जीत, ऐसे रहे मुकाबले
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 159/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारत ने विराट कोहली के 53 गेंदों में नाबाद 82* रनों की पारी की मदद से आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। यह भारत की टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ छठी जीत है।
इस बीच दोनों टीमों के खिलाफ विश्व कप के सभी मैचों पर नजर डालते हैं।
#1
भारत ने जीता बॉल-आउट से मुकाबला
साल 2007 में टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से डरबन में हुआ था।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक (50) की मदद से 141/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान भी निर्धारित 20 ओवरों के बाद 141/7 बना सकी थी।
इस स्थिति में मैच का परिणाम बॉल-आउट के जरिए तय हुआ और भारत ने मुकाबला जीत लिया था।
#2
पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता विश्व खिताब
वहीं टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी।
जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल में गौतम गंभीर के 54 गेंदों में 75 रनों की पारी से भारत ने 157/5 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पाकिस्तान मिस्बाह हल हक (43) के संघर्ष बावजूद 152 रन ही बना सकी और नजदीकी मुकाबले में पांच रनों से हार गई। फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने इरफान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
#3
भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया
टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच तीसरी भिड़ंत 2012 के विश्व कप में हुई।
कोलम्बो में खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 128 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने सर्वाधिक तीन और युवराह सिंह व रवि अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में भारत ने विराट कोहली की 61 गेंदों में 78 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
#4
ढाका में भारत ने दर्ज की आसान जीत
टी-20 विश्व कप 2014 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराते हुए अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। ढाका में खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान सिर्फ 130/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
भारत की ओर से अमित मिश्रा ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके थे। छोटे से लक्ष्य को भारत ने विराट कोहली (36*) और शिखर धवन (30) की बदौलत तीन विकेट खोकर हासिल किया था।
#5
कोलकाता में छह विकेट से जीता भारत
विश्व कप 2016 में खेले गए मुकाबले में परिणाम एक बार फिर भारत के पक्ष में गया था। धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया।
ईडन गार्डन में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 118/5 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत से विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। कोहली ने 37 गेंदों में 55 रनों की दर्शनीय पारी खेली थी। बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवरों का हुआ था।
#6
पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
आखिरकार 2021 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
दुबई में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने विराट कोहली (57) की पारी की बदौलत 151/7 का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी ने 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (68*) और मोहम्मद रिजवान (79*) की शानदार पारियों की बदौलत 10 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
#7
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की छठी जीत
विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के बाद 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। वहीं मुश्किल परिस्थितियों में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (4) और सूर्यकुमार यादव (15) के विकेट सस्ते में खो दिए। हालांकि, हार्दिक (40) और कोहली (82*) ने शतकीय साझेदारी की।
आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए थी अश्विन ने चौका लगाकर जीत दिलाई।