Page Loader
टी-20 विश्व कप: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार-राहुल ने लगाए अर्धशतक
कोहली और राहुल ने की उपयोगी साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार-राहुल ने लगाए अर्धशतक

Nov 06, 2022
03:13 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए 186/5 का स्कोर बनाया है। भारत से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक (61*) रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने भी अर्धशतक (51) लगाया है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने दो ओवरों में नौ रन देकर दो विकेट लिए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

रोहित शर्मा ने किया निराश

भारत से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धीमी शुरुआत की। रोहित कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी ने आउट किया। रोहित के पिछले तीन स्कोर क्रमशः 15, 2 और 15 रहे। हालांकि, पहले विकेट के पतन के बाद राहुल ने विराट कोहली के साथ पॉवरप्ले में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। शुरुआती छह ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए।

अर्धशतक

केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला

राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। राहुल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल 35 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। यह मौजूदा विश्व कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए थे।

कोहली

बड़ी पारी नहीं खेल सके कोहली

इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली क्रीज पर टिकने के बाद आज बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 25 गेंदों में दो चौकों और दो छक्के की मदद से 16 रन बनाए। वह सीन विलियम्स की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए। आज टीम में शामिल किए ऋषभ पंत ने निराश किया। वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 13.3 ओवरों में 101/4 का हो गया।

सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने उपयोगी पारी खेलकर बड़े स्कोर तक पहुंचाया

सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ चारों दिशाओं में रन बटोरे। उन्होंने 25 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया उन्होंने पांचवे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 65 रन जोड़े। हार्दिक ने 18 गेंदों में दो चौकों की बदौलत 18 रन बनाए।

उपलब्धि

सूर्यकुमार ने पूरे किए 1,000 रन

सूर्यकुमार ने इस साल अब तक 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 की स्ट्राइक रेट से 1,026 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। वह 2022 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार भारत की ओर से एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले और विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।