भारत बनाम पाकिस्तान: शान मसूद ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
क्या है खबर?
पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया है।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा।
शुरुआत झटके लगने के बाद टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे वक्त में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत किया।
उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आइये जानते हैं मसूद की पारी और उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
पारी और साझेदारी
ऐसी रही मसूद की पारी और साझेदारियां
इस पारी में मसूद ने 123.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच चौके जमाए।
मसूद ने टीम के लिए कई अहम साझेदारी निभाई। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए इफ्तिखार के साथ 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद भी उन्होंने आठवें विकेट के लिए शाहीन अफरीदी के साथ 16 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को मजबूती दी।
करियर
ऐसा रहा है मसूद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
इसी साल अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मसूद ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। 11 पारियों में उन्होंने 30.33 की औसत के साथ 273 रन बनाए हैं।
33 वर्षीय खिलाड़ी का इस फॉर्मेट में उच्चतम स्कोर 66 रनों का है।
पाकिस्तान के लिए 125.23 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले मसूद ने अब तक 23 चौके और छह छक्के जमाए हैं।
पाकिस्तान बल्लेबाजी
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए।
टीम की ओर से मसूद के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी शानदार अर्धशतक (51) जमाया।
अंत में अफरीदी ने आठ गेंदों में तेजी से 16 रन बटोरे।
भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।