यश दयाल कौन हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया? जानिए उनके आंकड़े और उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के आगामी दौरों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार उस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका होगा। आइये जानते हैं दयाल से जुड़ी खास बातें।
कौन हैं यश दयाल?
दयाल का जन्म 13 दिसंबर, 1997 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उत्तर प्रदेश में हुआ था। जूनियर क्रिकेट में दयाल राज्य की टीम में जगह बनाने पाने में नाकामयाब रहे। हालांकि, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और राज्य की अंडर-23 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस वर्ग में मध्य प्रदेश के खिलाफ आठ विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी। दयाल के लिस्ट-A करियर की शानदार शुरुआत हुई जिससे उन्हें इन्हें पहचान भी मिली।
दयाल की रगों में बहता है क्रिकेट
दयाल के पिता चंद्रपाल भी एक तेज गेंदबाज थे, जो विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दयाल के भारतीय टीम के लिए चुने जाने के बाद चंद्रपाल ने कहा, "यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने उसे कभी तेज गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा, यह उसका गेंदबाजी के प्रति प्यार था। वह हमेशा मेरा पीछा करता था। मुझे तेज गेंदबाजी से विशेष प्यार था और यश हमेशा मुझे खेलते हुए देखता था।"
दयाल के कोच ने क्या कहा?
दयाल के कोच कौशिक पाल ने तेज गेंदबाज के भारतीय क्रिकेट टीम में चयन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद वे चर्चा में आए थे। उनके पिता चंद्रपाल ने अपने बेटे के करियर को आकार देने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्हें भी इसका श्रेय जाता है, क्योंकि उन्होंने भाग्य और कड़ी मेहनत में कभी विश्वास नहीं खोया।"
दयाल ने अपने पहले IPL सीजन में ही मचाया धमाल
दयाल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस युवा गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही राजस्थान रॉयल्य (RR) के खिलाफ 3/40 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने पहले IPL सीजन में 9.25 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट लिए थे। GT ने अपने पहले ही सीजन में खिताबी जीत हासिल की थी, जिसमें दयाल का बड़ा योगदान था।
दयाल के पेशेवर करियर पर एक नजर
2018 में फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दयाल ने अब तक इस फॉर्मेट में 17 मैचों में 58 विकेट लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 4.49 की प्रभावी इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 30 मैचों में 29 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.67 की रही। इस खिलाड़ी ने नाम लिस्ट-A और FC क्रिकेट में एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में कमजोर रहा प्रदर्शन
मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन औसत ही रहा है। वे छह मैचों में केवल तीन विकेट ही ले सके। हालांकि, इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.15 रही जो काफी शानदार है। उत्तर प्रदेश की टीम सात लीग मैचों में चार जीत के साथ नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।