भारत के शीर्ष बल्लेबाजों का साल 2022 में वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में अपने खाते के सभी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले लिए हैं। इस साल टीम ने कुल 24 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें से 16 में उसने जीत दर्ज की है। टीम के कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका प्रदर्शन इस साल कमाल का रहा, वहीं, कई ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आइए इस साल भारतीय टीम के वनडे मैचों में शीर्ष भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन नजर डालते हैं।
श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस साल वनडे में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं। उन्होंने 17 वनडे मैचों में 55.69 की शानदार औसत से 724 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका वनडे में स्ट्राइक रेट 91.52 का रहा। उन्होंने पूरे साल वनडे क्रिकेट में कुल 71 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रहा। उन्होंने जरूरत के समय कभी भी टीम को निराश नहीं किया।
नहीं चला विराट का बल्ला
इस साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। उन्होंने भारत के लिए 11 मुकाबले खेले और 27.45 की औसत से 302 रन बनाए। उन्होंने इस साल दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। वह दो बार खाता खोले बिना भी आउट हुए हैं। उन्होंने एकमात्र शतक (113) बांग्लादेश के खिलाफ लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 87.03 का रहा है। उन्होंने इस साल 32 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकला कोई शतक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के यह साल बेहद खराब गुजरा। वह पूरे साल में कोई शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने इस साल 8 वनडे मैचों में 41.50 की औसत से महज 249 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन रहा और उन्होंने कुल तीन अर्धशतक लगाए। इस दौरान वह एक बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस साल उनका स्ट्राइक रेट 114.22 का रहा। उन्होंने पूरे साल में 31 चौके और 12 छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी नहीं कर पाए बेहतर प्रदर्शन
भारतीय टीम के दो शीर्ष बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी इस साल वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। राहुल ने 10 मैचों में 80.19 की स्ट्राइक रेट तथा 27.88 की औसत से 251 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार के बल्ले से 13 मैच में 92.52 की स्ट्राइक रेट और 26 की औसत से 260 रन निकले। इस दौरान दोनों बल्लेबाज शतक भी नहीं लगा पाए। इस साल राहुल ने दो और सूर्यकुमार ने एक अर्धशतक लगाया है।
धवन और पंत ने दिखाई बेहतर बल्लेबाजी
इस साल शिखर धवन ने 22 मैच खेले और 34.40 की औसत से 724 रन बनाए। वह श्रेयस के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने इस साल 12 मैच में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* का रहा। धवन ने इस साल छह अर्धशतक तो पंत ने दो अर्धशतक लगाए हैं। धवन का स्ट्राइक रेट 74.21 का रहा तो पंत ने 96.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।