
बांग्लादेश का विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप, विवाद में BCB की एंट्री
क्या है खबर?
बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप 35वें मैच के दौरान विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है।
भारत ने बुधवार को बारिश से प्रभावित मैच (DLS) में बांग्लादेश को पांच रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया।
मैच के बाद हसन ने दावा किया कि मैदानी अंपायरों का इस ओर ध्यान नहीं गया, ऐसा होता तो वे मैच जीत सकते थे।
आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
घटनाक्रम
कब हुआ ये पूरा घटनाक्रम?
यह घटनाक्रम बांग्लादेश की बल्लेबाजी के सातवें ओवर के दौरान हुई।
नुरुल के अनुसार, कोहली ने कथित तौर पर ऐसा दिखाया जैसे उन्हें अर्शदीप सिंह से डीप से थ्रो मिल रहा हो।
हालांकि, इस घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया। मैदानी अंपायरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की थी।
उस समय बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास और नजमुल शान्तो ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वायरल वीडियो
Bangladesh fans are making this video viral and saying Kohli did a fake fielding during yesterday’s match pic.twitter.com/lKEC0lHkkL
— Sachin (@Sachin72342594) November 3, 2022
बयान
नुरुल ने क्या कहा?
नुरुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया।
उन्होंने कहा, "अंपायरों ने कोहली की हरकतों पर गौर किया होता तो नतीजा बांग्लादेश के पक्ष में जाता।"
28 वर्षीय खिलाड़ी आगे कहा, "मुझे लगा कि जब हम बात कर रहे थे तो एक 'फेक थ्रो' था। यह पांच रन का जुर्माना हो सकता था और यह हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।"
विवाद
विवाद में BCB की हुई एंट्री
इस विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी शामिल हो गया है।
बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने गुरुवार को इस बारे में मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा, "हम इस मुद्दे को उचित मंच पर उठाएंगे, हमने इस बारे में बात की है। हमने 'फेक थ्रो' पर अंपायर को सूचित किया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अंपायरों ने शाकिब के मैच थोड़ा देर से शुरू करने के अनुरोध पर भी ध्यान नहीं दिया।"
नियम
क्या कहता है नियम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बारे में स्पष्ट नियम बना रखा है।
खेल नियम 41.5 के अनुसार, बल्लेबाजी के दौरान किसी बल्लेबाज का जानबूझकर ध्यान भंग करना, धोखा देना या उसके खेल में बाधा डालना अनुचित खेल के अंतर्गत आता है।
अंपायर के सामने इस प्रकार का मामला सामने आता है तो वह उस गेंद को 'डेड बॉल' घोषित कर सकता है, साथ ही गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
अन्य विवाद
अंपायरिंग को लेकर उठ रहे हैं सवाल
टूर्नामेंट के दौरान अंपायरिंग को लेकर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान कोहली ने अंपायर को हसन महमूद की एक बाउंसर को 'नो बॉल' करार देने के लिए इशारा किया था।
बाद में अंपायर ने गेंद को 'नो बॉल' करार दे दिया था।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक ओवर में भी कोहली ने ऐसे ही अंपायर की ओर इशारा किया था। तब भी अंपायर ने उनकी मांग को माना था।
मैच का लेखा-जोखा
भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराया
एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184/6 का स्कोर बनाया था।
कोहली (64*) और केएल राहुल (50) ने जहां अर्धशतक जमाए, तो वहीं हसन महमूद ने तीन विकेट लिए।
बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 145/6 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और पक्का किया, वहीं बांग्लादेश के लिए रास्ते बंद कर दिए।