पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया।
सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था।
मेहमान टीम की ओर से बाबर आजम (79*) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मैच
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 36 रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए।
पाकिस्तान की ओर से राऊफ ने तीन विकेट लिए।
148 रनों की लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मेहमान टीम ने 18.2 ओवर में 149/4 रन बनाते हुए मैच आसानी से जीत लिया।
कीवी गेंदबाजों में टिकनर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे। बोल्ट और साउदी के खाते में एक-एक विकेट आया।
बाबर का ब्लास्ट
बाबर का शानदार अर्धशतक
बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 53 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली, इस पारी में उनके 11 चौके भी शामिल रहे।
इस फॉर्मेट में वे पाकिस्तान की ओर से 89 मैचों में 43.11 की औसत से 2,363 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके खाते में दो शतक और 28 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
विश्व कप से पहले उनकी फॉर्म टीम के लिए अच्छा संकेत है।
रिकॉर्ड
बाबर ने की रोहित शर्मा की बराबरी
इस मैच के दौरान बाबर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की।
वे अब इस फॉर्मेट में भारत के रोहित शर्मा के साथ दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक अर्धशतक (28) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत के ही विराट कोहली (33) इस सूची में पहले नंबर पर हैं।
बाबार SENA देशों के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक (10) जमाने वाले एशियन बल्लेबाज बन गए हैं, सूची में रोहित (9) दूसरे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड
निचले क्रम की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी काफी औसत रही। पहला विकेट (एलन 13) जल्दी गिरने के बाद कप्तान केन विलियमसन (31) और कॉन्वे (36) के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों (52 गेंद) की साझेदारी हुई।
मध्यक्रम में चैपमैन (32) और फिलिप्स (18) ने 42 रनों की साझेदारी कर कुछ संघर्ष किया।
निचले क्रम के बल्लेबाज लागातार अपना विकेट गंवाते रहे। नीशम (पांच), ब्रेसवेल (0), सोढ़ी (दो), साउदी (एक) और बोल्ट (दो) कोई कमाल नहीं दिखा सके।
फ्लॉप शो
पिछले विश्व कप के बाद से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन खराब दौर से गुजर रहे हैं। वे पिछले विश्व कप के बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 14 पारियां खेली हैं और उनमें 367 रन बनाए हैं।
विलियमसन की पिछली 14 पारियां इस प्रकार हैं- 31, 27, 17, 45, 34, 24, 4, 47, 48, 31, 15, 2, 24 और 18
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
सेना देशों में बतौर कप्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर दूसरे सर्वाधिक (दो) 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले एशियन खिलाड़ी हैं।
एशिया में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज (दो), शाहिद अफरीदी (एक) और बांग्लादेश से मोहम्मद अशरफुल (एक) भी सूची में हैं।
भारत का कोई भी कप्तान इस सूची में नहीं है।
रऊफ पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से पांचवें सर्वाधिक विकेट (61) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।