बांग्लादेश से मिली हार से नाराज BCCI, रोहित और कोहली के साथ होगी समीक्षा बैठक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआती दो वनडे हारकर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवा चुकी है। अब इस हार के बाद बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
BCCI अधिकारी ने मीटिंग को लेकर क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "बांग्लादेश जाने से पहले हम भारतीय टीम से नहीं मिल पाए थे। बोर्ड के कुछ अधिकारी व्यस्त थे, लेकिन टीम के बांग्लादेश से वापस आते ही हम मुंबई में बैठक तय करेंगे। हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारी टीम बांग्लादेश से उनके घर में वनडे सीरीज हार जाएगी।"
अहम मुद्दे
समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रोहित का टी-20 विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली थी। बैठक में इसको लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।
रोहित 35 साल के हैं और BCCI उन्हें अगले साल 50 ओवरों के विश्व कप में कप्तान रखेगा या नहीं? इस पर भी चर्चा होगी।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या को अगले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान बनाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
एशिया कप 2022
एशिया कप में सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ सका था भारत
सात बार एशिया कप खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में निराश किया था। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
वहीं, हांगकांग को दूसरा मैच हराकर भारत सुपर-4 स्टेज में पहुंचा था।
सुपर-4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त मिली थी और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।
भारत ने सुपर-4 में अपना अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ मैच जीता था।
बांग्लादेश बनाम भारत
बांग्लादेश के खिलाफ भी फ्लॉप शो जारी
ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
इसी मैदान पर सीरीज के दोनों वनडे मुकाबले खेले गए और भारतीय टीम दोनों मैच में हारी।
पहले मैच को बांग्लादेश की टीम ने एक विकेट से जीत लिया।
वहीं, दूसरे वनडे में मेहदी हसन के नाबाद शतक की बदौलत बांग्लादेश ने 271/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट गंवाकर 266 रन ही बना सकी थी।