वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरा टी-20 भी देर से होगा शुरू, जानें मैच प्रीव्यू और आंकड़े
वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार (02 अगस्त) की रात को खेला जाना है। दूसरे टी-20 में हुई तीन घंटे की देरी के बाद यह मुकाबला भी डेढ़ घंटे की देरी से शुरु होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल करेगी। आइए जानते हैं इस अहम मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को बीती रात जीत मिली है और वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। कप्तान निकोलस पूरन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। गेंदबाजी में कैरेबियन टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को ही दोहराने की कोशिश करेगी। संभावित एकादश: किंग, मेयर्स, पूरन (कप्तान), हेटमायर, थॉमस (विकेटकीपर), पॉवेल, स्मिथ, होल्डर, होसैन, जोसेफ और मैकॉय।
भारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पहले दो मैचों में लगातार फेल हुए हैं। अय्यर पर टीम से बाहर होने का पूरा खतरा मंडरा रहा है। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद दीपक हूडा को बाहर बैठना पड़ रहा है, लेकिन अब अय्यर की जगह उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की जगह अक्षर पटेल भी आ सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, हूडा, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, कार्तिक, अक्षर, भुवनेश्वर, आवेश और अर्शदीप।
आपसी भिड़ंत में भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 14 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने सिर्फ सात मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। दिलचस्प रूप से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले पांच में से चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है।
सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान के आंकड़े
सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में अब तक नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से सात में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। केवल दो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 128 का रहा है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड (182/6) ने बनाया है तो वहीं वेस्टइंडीज यहां सबसे कम 45 रनों के स्कोर पर सिमटी है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), ब्रैंडन किंग और शिमरोन हेटमायर। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जेसन होल्डर और दीपक हूडा। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और ओबेद मैकॉय। यह मुकाबला मंगलवार (02 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 09:30 बजे से होगी। यह मैच 'डीडी स्पोर्ट्स' पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को 'फैनकोड' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।