जानिए रीस टोपली कौन हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ छह विकेट लिए
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 100 रनों से हरा दिया। जीत के लिए मिले 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने छह विकेट लेकर मेहमान टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
टोपली के अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने टोपली
बाएं हाथ के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज टोपली ने अपने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन बड़े शिकार किए।
यह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का रिकॉर्ड तोड़ा है , जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट झटके थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टोपली अब लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के नाम था, जिन्होंने 2019 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर छह विकेट लिए थे। यह लॉर्ड्स में टोपली का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय था।
अन्य रिकॉर्ड्स
टोपली ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले टापली इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गफ 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।
टापली अब इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में पांच से अधिक विकेट लिए हैं।
कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
फिलहाल ऐसा है टोपली का अंतरराष्ट्रीय करियर
करीब सात साल के वनडे करियर में टोपली ने अब तक 17 वनडे खेले हैं, जिसमें 24.42 की औसत और 5.01 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं। इस बीच वह सिर्फ एक फाइव विकेट हॉल ले सके हैं।
इसके अलावा वह 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी खेल चुके हैं, जिसमें 28.41 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।
टोपली ने लिस्ट-A क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट (105) लिए हैं।
अंडर-19 विश्व कप
अंडर-19 विश्व कप में झटके सर्वाधिक विकेट
साल 2011 में एसेक्स की ओर से टोपली ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। इसी साल एसेक्स से ही उन्होने अपना पहला लिस्ट-A मैच खेला।
निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के चलते टोपली को 2012 में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से विश्व कप में खेलने का मौका मिला। उस टूर्नामेंट में टोपली ने महज छह मैचों में ही 19 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। वह उस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
इंजरी
लगातार चोटों से जूझते रहे हैं टोपली
साल 2015 में टोपली ने टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया।
शानदार शुरुआत करने के बाद टोपली को 2015 और 2019 के बीच अपनी पीठ के पांच अलग-अलग स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा।
उन्होंने अगस्त 2020 में सिर्फ एक वनडे खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की। टॉपली ने 2021 में भारत के खिलाफ दो वनडे खेले।
उन्होंने इस साल 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।