ICC रैंकिंग: वनडे में बुमराह बने नंबर एक गेंदबाज, टी-20 में सूर्यकुमार ने लगाई छलांग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अविश्वसनीय गेंदबाजी की थी। बुमराह ने पांच पायदान की छलांग लगाई है और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अन्य भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। आइए रैंक पर एक नजर डालते हैं।
वनडे में तीसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले भारतीय बने बुमराह
पहले वनडे में बुमराह ने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 19 रन देकर छह विकेट लिए थे। यह वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है। बता दें स्टुअर्ट बिन्नी इस प्रारूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (6/4) वाले भारतीय हैं। वहीं अनिल कुंबले (6/12) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह के बाद आशीष नेहरा (6/23) और कुलदीप यादव (6/25) वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
718 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर हैं बुमराह
बुमराह अब रैंकिंग में कुल 718 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। बुमराह के बाद बोल्ट 712 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विशेष रूप से बुमराह और बोल्ट रैंकिंग में 700 से अधिक रेटिंग अंक वाले गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी तीसरे (681) स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स चार पायदान गिरकर सातवें (673) स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंचे शमी
पहले वनडे में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह वनडे रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले वनडे के दौरान शमी ने अपने 150 विकेट भी पूरे किए थे।
बल्लेबाजी में कोहली के करीब पहुंचे रोहित
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 76 रन बनाने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (802) चौथे स्थान पर बने हुए हैं। उनके साथी शिखर धवन 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाने वाले विराट कोहली 803 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि इमाम उल हक दूसरे स्थान पर हैं।
सूर्यकुमार और भुवनेश्वर को हुआ बड़ा फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने 44 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और टी-20 रैंकिंग में पांचवे स्थान पर आ गए हैं। वह टी-20 में भारत के शीर्ष रैंक वाले बल्लेबाज हैं। वहीं टी-20 सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने वाले भुवनेश्वर कुमार टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में वापस लौटे हैं। वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं और टॉप-10 गेंदबाजों में इकलौते भारतीय हैं।