टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारत ने अब तक सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप जीता है। उद्धघाटन संस्करण में विजेता बनने के बाद से अब तक भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसमें भारत की अगुवाई रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। रोहित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज
रोहित भारत के पिछले सभी सात टी-20 विश्व कप अभियानों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में 33 मैच खेले हैं, जिसमें 38.50 की औसत और 131.52 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं। वह टी-20 विश्व कप में कुल मिलाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे ऊपर महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) हैं।
टी-20 विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय
रोहित ने 20 साल और 142 दिन की उम्र में अपना पहला टी-20 विश्व कप मैच खेला था। उन्होंने उसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से अपना टी-20 डेब्यू किया था। वह 2007 के संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का ग्रुप स्टेज मैच था, जहां रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वह मुकाबला स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह के छह छक्कों के लिए याद किया जाता है।
अपने पहले विश्व कप में छोड़ी छाप
रोहित ने अपनी छाप छोड़ने में देर नहीं लगाई और 2007 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टी-20 विश्व कप पारी में 40 गेंदों में 50 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली। विशेष रूप से टूर्नामेंट में उन्हें तीन बार बल्लेबाजी का मौका मिला और वह तीनों बार नाबाद लौटे थे।
टी-20 विश्व कप में ओपनर के तौर पर चौथे सबसे ज्यादा रन
विश्व कप में रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज 20 मैचों में 579 रन बनाए हैं, जो कि पारी की शुरुआत करते हुए चौथे सबसे ज्यादा हैं। क्रिस गेल (940), तिलकरत्ने दिलशान (766) और डेविड वार्नर (724) इस सूची में भारतीय कप्तान से आगे हैं। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए पांच अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 74 है। रोहित ने टूर्नामेंट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाकिब अल हसन के साथ रोहित सभी आठ टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। आधिकारिक तौर पर सक्रिय खिलाड़ियों में गेल पिछले सात टूर्नामेंट का हिस्सा थे। हालांकि, वह 2022 के आयोजन में शामिल नहीं होंगे।