बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय खिलाड़ी तीसरे वनडे से हुए बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। वह दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अलावा कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी फिटनेस कारणों के चलते 10 दिसंबर को होने वाले तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। बता दें भारतीय टीम को शुरुवाती दोनों मैचों में शिकस्त मिली है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रोहित का टेस्ट खेलने पर भी संशय- राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने दूसरे वनडे मैच के बाद कहा, "कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित भी अगला मैच नहीं खेलेंगे। वह वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और विशेषज्ञ से सलाह लेंगे। वह टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं, अभी ऐसा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन ये तीनों खिलाड़ी निश्चित रूप से अगला मैच नहीं खेलेंगे।"
फील्डिंग करते समय चोटिल हुआ था रोहित का अंगूठा
भारतीय कप्तान रोहित फील्डिंग के दौरान अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। वह बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही मैदान छोड़कर चले गए थे और सीधे मैदान में नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने घायल अंगूठे के साथ ही 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांच छक्के भी लगाए। वह क्रिस गेल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं
हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं दीपक
दीपक चाहर ने दूसरे वनडे में सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की थी। वह हैमस्ट्रिंग के चलते अपने पूरे ओवर नहीं कर सके थे। हालांकि, वह बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे थे और रन दौड़ते समय असहज नजर आ रहे थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें पीठ में समस्या के चलते दूसरे मैच में नहीं चुना गया था।
दूसरे वनडे में 5 रन से हारा भारत
दूसरे वनडे में बांग्लादेश के शीर्ष क्रम ने निराश किया और मेजबान टीम ने 69 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में मेहदी हसन ने शतक (100*) और महमूदुल्लाह (77) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 271/7 तक पहुंचा दिया। जवाब में विराट कोहली (5), शिखर धवन (8) और केएल राहुल (14) सस्ते में सिमट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (82), अक्षर पटेल (56) और रोहित शर्मा (51*) के अर्धशतकों के बावजूद भारत 266/9 ही बना सका।