अगले साल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका करेगा भारत का दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
आगामी घरेलू सीजन में भारत कुल 19 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें नौ वनडे, छह टी-20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं।
अगले साल वनडे विश्व कप भारत में होना है, ऐसे में ये सभी वनडे मुकाबले अहम रहने वाले हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका
03 जनवरी से शुरू होगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
श्रीलंका टीम अगले साल जनवरी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए भारत आएगी। श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे की शुरुआत 03 जनवरी को होने वाले पहले टी-20 (मुंबई) से हो जाएगी। इसके बाद 05 और 07 दिसंबर को क्रमशः अगले दो टी-20 मैच पुणे और राजकोट में खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज 10 जनवरी से गुवाहटी से शुरू होगी, जिसके अगले दो मैच 12 जनवरी (कोलकाता) और 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम) को खेले जाएंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
18 जनवरी से भारत में वनडे सीरीज खेलेगा न्यूजीलैंड
श्रीलंका के ठीक बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 जनवरी को हैदराबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 21 और 24 जनवरी को रायपुर और इंदौर में अगले दो वनडे मैच खेले जाएंगे।
कीवी टीम के भारत दौरे में टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी को हो जाएगी। सीरीज के अगले दो टी-20 मैच 29 जनवरी और 01 फरवरी को खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
09 दिसंबर से भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
2023 में ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट और तीन वनडे के लिए भारत का दौरा करेगा।
ऑस्ट्रेलिया 09 दिसंबर से नागपुर में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा। इसके बाद 17 फरवरी से दूसरा (दिल्ली), 01 मार्च से तीसरा (धर्मशाला) और 09 मार्च से चौथा टेस्ट (अहमदाबाद) खेला जाएगा।
कंगारू टीम के भारत में वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च को मुंबई में होने वाले मैच से हो जाएगी। इसके बाद 19 मार्च (वाइजैक) और 22 मार्च (चेन्नई) को वनडे खेले जाएंगे।
बांग्लादेश बनाम भारत
फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है भारतीय टीम
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। इस मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम अब अपना आखिरी वनडे 10 दिसंबर को खेलेगी।
इसके बाद भारत के बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो जाएगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा।