लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेल रहे इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट में मौका
क्या है खबर?
भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। इस जीत में हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी अहम रही और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
वर्तमान समय में हार्दिक की फॉर्म देखते हुए चयनकर्ता उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में बुलाने के बारे में सोच सकते हैं।
एक नजर डालते हैं लिमिटेड ओवर्स में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर जो टेस्ट खेल सकते हैं।
हार्दिक पंड्या
हार्दिक की हो सकती है टेस्ट में वापसी
हार्दिक सभी फॉर्मेट में भारत के लिए टॉप ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन पिछले तीन सालों में वह पीठ की समस्या से काफी परेशान हुए हैं। फिटनेस के चलते उनका अंतरराष्ट्रीय करियर रुक गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में वापसी करते हुए हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। 2018 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले हार्दिक की टीम में वापसी से टीम काफी मजबूत होगी।
युजवेंद्र चहल
क्या टेस्ट में भी लिमिटेड ओवर्स की सफलता दोहरा सकते हैं चहल?
भारत अब तक अनिल कुंबले जैसे किसी लेग-स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट में नहीं ला सका है। जहां तक सफेद गेंद की क्रिकेट की बात है तो युजवेंद्र चहल भारत के लिए टॉप लेग-स्पिनर हैं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में चहल निरंतरता के साथ विकेट लेते रहते हैं।
चहल के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू को छह साल हो गए हैं, लेकिन टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं हुआ है। चहल भारत के लिए 190 विकेट ले चुके हैं।
उमरान मलिक
उमरान को टेस्ट में देखना हो सकता है शानदार
भारत में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बेहद कम गेंदबाज देखने को मिलते हैं। हाल ही में भारत ने उमरान मलिक के रूप में ऐसे ही एक तेज गेंदबाज की खोज की जिसमें यह क्षमता है।
उमरान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका भी मिला है, लेकिन उन्हें काफी सुधार की जरूरत है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में देखना शानदार होगा।
अर्शदीप सिंह
टेस्ट में अपने अनुशासन से सफल हो सकते हैं अर्शदीप
जहीर खान भारत के लिए बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने भी शुरुआती करियर में दिखाया है कि उनके पास भी जहीर जैसी काबिलियत है। अर्शदीप के पास लाइन और लेंथ में गजब की पकड़ है।
वैसे तो अर्शदीप के खेल को अधिकतर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ही देखने का मौका मिला है, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में आदर्श गेंदबाज बन सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
टेस्ट में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं सूर्यकुमार
वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव सफेद गेंद की क्रिकेट में सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में वह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने थे। सूर्यकुमार के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 5,000 से अधिक रन दर्ज हैं।
वह भारतीय टीम में शामिल तो हो चुके हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।