जन्मदिन विशेष: विराट कोहली के ये अहम रिकॉर्ड्स, जो आपको जरूर जानने चाहिए
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार (05 नवंबर) को 34 साल के हो गए हैं। क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, दुनिया का कोई भी मैदान हो या कितने भी बड़े कद का विपक्षी गेंदबाज, कोहली को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह निरंतरता से रन बनाते रहे हैं। यही कारण है कि विश्व क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से राज किया है। इस बीच उनके आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
अविश्वसनीय चल रहा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
कोहली ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत से 12,344 रन बना लिए हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन (3,932) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 102 टेस्ट में 8,074 रन बनाए हैं। वर्तमान में कोहली का तीनों प्रारूपों (वनडे: 57.68, टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 53.13, टेस्ट: 49.53) में लगभग 50 का औसत चल रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन
एक दशक से अधिक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 113 मैचों में 138.45 की स्ट्राइक रेट से 3,932 रन बना लिए हैं। इस बीच वह एक शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। कोहली के बाद दूसरे सर्वाधिक रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने 3,811 रन बना लिए हैं।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन
कोहली ने इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। कोहली के टी-20 विश्व कप में अब 88.75 की औसत से 1,065 रन हो गए हैं। बता दें महेला जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप में 31 पारियों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए थे।
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन वाले पहले भारतीय हैं कोहली
IPL 2021 सीजन के दौरान कोहली टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने थे। वह क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर के बाद टी-20 क्रिकेट में यह कीर्तिमान हासिल करने करने वाले विश्व के पांचवें खिलाड़ी बने थे। कोहली ने 358 टी-20 में 40.90 की औसत से 11,250 रन बना लिए हैं। उनके अलावा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रोहित शर्मा (10,661) हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक वाले भारतीय हैं कोहली
साल 2019 में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां दोहरा शतक था। भारतीय खिलाड़ियों में उनके नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (6) दूसरे सर्वाधिक दोहरे शतक वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली इस सूची में केवल डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगाकारा (11) और ब्रायन लारा (9) से पीछे हैं।
टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 68 मैचों में से 40वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। कोहली टेस्ट जीत के मामले में केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं। 2019 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली
जब टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात आती है तो कोहली बाकियों से काफी ऊपर नजर आते हैं। भारत की कप्तानी करते हुए उन्होंने 54.80 की अविश्वसनीय औसत से 5,864 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनके बाद इस सूची में धोनी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 3,454 रन बनाए हैं।
कोहली के वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स
कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में 43 शतक लगाए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (49) के बाद इस प्रारूप में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक नौ शतक लगाए हैं। वह किसी एक टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन (12,344) वाले बल्लेबाज और सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में लगातार पांच मैचों में 50 से अधिक का स्कोर किया था। वह बतौर कप्तान यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बतौर खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।