भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शादी कर ली है। चक्रवर्ती ने चेन्नई में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली और समारोह में बेहद कम लोग उपस्थित रहे। केरल के लिए खेलने वाले क्रिकेटर अरुण कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर चक्रवर्ती की शादी की फोटो शेयर की है। चक्रवर्ती की शादी बीते शुक्रवार को ही हुई है, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है।
कार्तिक द्वारा किया गया इंस्टा पोस्ट
IPL 2020 में शानदार रहा था चक्रवर्ती का प्रदर्शन
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सीजन यादगार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से उन्होंने IPL 2020 में 13 मैचों में 20.94 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। चक्रवर्ती ने लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर्स के कोटे में मात्र 20 रन दिए थे। इस IPL सीजन में चक्रवर्ती एक मैच में पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।
कंधे की चोट के कारण नहीं कर सके भारत के लिए टी-20 डेब्यू
IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन का फल उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 टीम में शामिल होने के रूप में मिला था। चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में कंधे की चोट के कारण वह दौरे से बाहर हो गए थे। उनकी जगह ही टी. नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया था जिन्होंने अपना टी-20 और वनडे दोनों डेब्यू कर लिया है।
पिछले सीजन IPL में संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी थे चक्रवर्ती
IPL 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब ने चक्रवर्ती को आठ करोड़ 40 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था। 12वें सीजन में वह जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी थे। वरुण ने क्रिकेट छोड़कर आर्किटेक्ट की पढ़ाई की थी और फिर दो साल तक उन्होंने नौकरी भी की थी। एक बार फिर उन्होंने नौकरी छोड़कर क्रिकेट का हाथ थामा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कंजूस गेंदबाज हैं चक्रवर्ती
वरूण ने 2018 तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में 10 मैचों में पांच से कम की इकॉनमी से रन देते हुए नौ विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में सबसे ज़्यादा 22 विकेट झटके थे।
इस खबर को शेयर करें