ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: शमी के हाथ में हुआ फ्रैक्चर, सीरीज से हुए बाहर- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से पहला टेस्ट हारने के बाद अब भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल दूसरी पारी के दौरान चोटिल होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शमी सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। कप्तान विराट कोहली की वापसी के साथ शमी का बाहर हो जाना भारत के लिए बड़ा झटका है।
शमी का सीरीज में खेल पाना संभव नहीं- BCCI सूत्र
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, "मोहम्मद शमी को फ्रैक्चर है और बाकी बचे तीन मैचों में उनके खेलने की संभावनाएं शून्य हैं।" शमी के बाहर हो जाने के बाद टीम में मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज हैं। सूत्र ने बताया कि दोनों अभ्यास मैचों में प्रभावित करने वाले सिराज मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने के करीब हैं।
इस तरह चोटिल हुए थे शमी
भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक बाउंसर शमी के दाएं हाथ में कोहनी के नीचे लगी थी। चोट लगने के बाद शमी दर्द से तड़प रहे थे और फिजियो नितिन पटेल ने मैदान में आकर उन्हें थोड़ी ट्रीटमेंट दी थी। इसके बाद शमी ने दोबारा बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन दर्द के कारण वह ऐसा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए।
कल ही मिल गए थे शमी की चोट की गंभीरता के संकेत
शमी की चोट के कारण भारतीय पारी 36/9 के स्कोर पर घोषित हो गई जो उनका टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है। वह गेंदबाजी के लिए भी नहीं उतर सके और मैच के बाद कोहली ने बताया कि स्कैन के लिए उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है। कोहली ने बताया था कि शमी दर्द के कारण अपना हाथ उठा तक नहीं पा रहे थे और इसी से उनकी चोट की गंभीरता पता चल गई थी।
बुमराह पर रहेगा गेंदबाजी का सारा भार
शमी के बाहर हो जाने के बाद अब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सारा भार जसप्रीत बुमराह पर आ जाएगा। सीनियर उमेश यादव को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी और साथ ही युवा गेंदबाजों को मौके का लाभ लेना होगा। कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल और शुभमन गिल को मौके मिल सकते हैं और दोनों को ही ये मौके भुनाने होंगे। रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे और तब टीम थोड़ी मजबूत होगी।
ऐसा रहा था पहला टेस्ट
पहली पारी में भारतीय टीम ने विराट कोहली के अर्धशतक (74) की मदद से 244 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 191 रन ही बना सकी थी। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला था। जो बर्न्स (51*) और मैथ्यू वेड (33) ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।