
डे-नाइट अभ्यास मैच: पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत, बुमराह और शमी रहे स्टार
क्या है खबर?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच खेले जा रहे डे-नाइट अभ्यास मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक 86 रनों की बढ़त ले ली है।
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 194 रन ही बना सका था।
आइए जानते हैं कैसा रहा पहला दिन।
भारतीय बल्लेबाजी
अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई भारतीय बल्लेबाजी
भारत ने नौ के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया था, लेकिन पृथ्वी शॉ (40) और शुभमन गिल (43) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े।
हालांकि, शॉ और गिल के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और टीम ने 123 के स्कोर पर ही अपने नौ विकेट गंवा दिए थे।
अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने लगाया क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज जिस पिच पर संघर्ष करते दिखे उसी पिच पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दर्शनीय शॉट लगाए।
बुमराह ने 57 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। किसी तरह की क्रिकेट में यह बुमराह का पहला अर्धशतक है।
उन्होंने मोहम्मद सिराज (22) के साथ अंतिम विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करके भारत को 200 के करीब पहुंचाया।
तेज गेंदबाजी
भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजा
बुमराह ने छह रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया को जो बर्न्स के रूप में पहला झटका दिया था।
मार्कस हैरिस (26) और निक मैडिंसन (19) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई और देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/9 हो गया।
शमी और सैनी ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।
कैमरुन ग्रीन
कन्कशन के कारण मैच से बाहर हुए ग्रीन
पहले अभ्यास मैच में नाबाद शतक लगाने वाले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के सिर में गेंद लग गई और कन्कशन के कारण वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
ग्रीन की जगह 19 साल के पैट्रिक रोव को टीम में शामिल किया गया है। रोव ने कन्कशन सब्सीच्यूट के तौर पर अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया है।
इस चोट के बाद ग्रीन के पहले टेस्ट से बाहर होने की संभावना भी जताई जा रही है।