ऑस्ट्रेलिया-A बनाम भारत: डे-नाइट अभ्यास मैच में पंत ने लगाया धुंआधार शतक

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच खेले जा रहे डे-नाइट अभ्यास मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 472 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की दूसरी पारी में हनुमा विहारी (104*) ने सबसे अधिक रन बनाए और टीम ने 386/4 का स्कोर बना लिया है।
हनुमा विहारी ने चार नंबर पर मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और शानदार शतक लगाया। उन्होंने पहले अपनी आंखें गड़ाई और 98 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद विहारी ने स्पिनर्स के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट्स भी लगाए। विहारी ने 188 गेंदों में 13 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने रिषभ पंत (103) के साथ पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की।
रिषभ पंत ने भी पहली पारी की विफलता को भुलाते हुए दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 43 गेंदों में ही अपना अर्धशतक और 73 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। पंत ने 73 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके तथा छह छक्के शामिल रहे। दिन के अंतिम ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाकर पंत ने अपना शतक पूरा किया।
पहली पारी में 43 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में एक बार फि अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने 78 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। चार के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। पहले टेस्ट में मयंक के जोड़ीदार के रूप में गिल ने अपना दावा मजबूत किया है।
भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे जिसमें जसप्रीत बुमराह (55*) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया-A की टीम पहली पारी में 108 रनों पर ही लुढ़क गई और भारत ने 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने दूसरी पारी में 386/4 का स्कोर बनाकर 472 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच का अंतिम दिन काफी रोमांचक होने वाला है।