पुकोव्सकी के हेलमेट पर लगी कार्तिक की तेज गेंद, पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

22 साल के युवा ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोव्सकी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का हकदार माना जा रहा था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-A और भारत-A के बीच खेले गए अभ्यास मैच के दौरान पुकोव्सकी चोटिल हो गए। कार्तिक त्यागी की एक तेज गेंदबाज पुकोव्सकी की हेलमेट पर लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह चोट उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया-A की दूसरी पारी में पुकोव्सकी 23 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और कार्तिक की एक गेंद उनके हेलमेट के सामने के हिस्से में लगी। गेंद लगने के बाद वह घुटनों पर आ गए और कुछ देर तक हिल नहीं सके। मेडिकल टीम ने तुरंत मैदान में आकर उन्हें सहायता दी और फिर वह बिना किसी सहायता के चलते हुए मैदान से बाहर गए। पहला टेस्ट शुरु होने में नौ दिनों का समय बाकी है।
Fingers crossed for Will Pucovksi, who's retired hurt after this nasty blow to the helmet.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkr pic.twitter.com/pzEBTfipF2
22 साल के पुकोव्सकी पहले भी कन्कशन की समस्या से जूझ चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में उनके डेब्यू को लेकर खतरा नहीं लेना चाहेगी। यदि उन्हें कन्कशन की शिकायत होती है तो इसके प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें 7-10 दिन मैदान से दूर रहना होगा। 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी खेला जाना है जो डे-नाइट होगा। यदि पुकोव्सकी इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं तो निश्चित तौर से वह पहले टेस्ट से बाहर होंगे।
दूसरे वनडे के दौरान भारत की बल्लेबाजी के समय चौथे ही ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे। मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम फिजियो और ग्लेन मैक्सवेल का सहारा लेना पड़ा था। इस चोट के कारण वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे और कोच जस्टिन लैंगर पहले टेस्ट तक उनके फिट होने को लेकर चिंतित हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम से रहाणे (117*) और पुजारा (54) के अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन (125*) ने शतक लगाया। दूसरी तरफ विल पुकोस्की (1) सस्ते में सिमट गए। मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में रिद्धिमान साहा (54) को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जो बर्न्स आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज थे।