ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं रोहित- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। बीते शुक्रवार से ही तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और अब BCCI ने उन रिपोर्ट्स को सही साबित किया है। BCCI ने यह भी बताया है कि जल्द ही रोहित को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ जोड़ा जाएगा।
रोहित की फिटनेस से संतुष्ट है मेडिकल टीम- BCCI
BCCI ने अपने बयान में कहा कि रोहित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब पूरा कर चुके हैं और अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। बयान में आगे कहा गया, "वह 19 नवंबर से NCA में रिहैब और ट्रेनिंग कर रहे थे ताकि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुई हाई-ग्रेड लेफ्ट हैमस्ट्रिंग से खुद को उबार सकें। NCA मेडिकल टीम ने अलग-अलग माध्यमों से आंकलन करके रोहित की फिटनेस पर संतुष्टि व्यक्त की है।"
क्वारंटाइन पूरा होने के बाद फिर होगा रोहित का आंकलन- BCCI
BCCI ने आगे कहा कि भले ही रोहित की फिटनेस संतोषजनक हो गई है, लेकिन उन्हें अब भी अपनी मजबूती पर काम करना होगा। बोर्ड ने कहा, "दो हफ्ते के क्वारंटाइन के समय किए जाने वाले चीजों के लिए उन्हें डिटेल में बता दिया गया है। क्वारंटाइन के बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम की मेडिकल टीम द्वारा देखा जाएगा। फिटनेस स्टेटस देखकर ही उनके टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर निर्णय लिया जा सकेगा।"
कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित के आने से बढ़ेगा टीम का मनोबल
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आएंगे और ऐसे में बल्लेबाजी को अनुभव की जरूरत होगी। कोहली के बाद अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ही दो अनुभवी बल्लेबाज होंगे। रोहित के ओपनिंग में वापस आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। रोहित 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करके अंतिम दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनके आने से टीम का मनोबल भी बढ़ेगा।
रोहित की चोट को लेकर रहा है काफी कन्फयूजन
ऑस्ट्रेलिया के लिए रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया था और इसके पीछे उनकी चोट को वजह बताया गया था। हालांकि, टीम की घोषणा होने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार मैच खेले और खुद को फिट दिखाने की कोशिश की। इसके बावजूद BCCI ने उन्हें लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम देकर बाद में टेस्ट टीम में शामिल कर लिया और पूरी तरह फिट होने के लिए NCA भेज दिया।