हार्दिक की बल्लेबाजी बनी भारत के लिए परेशानी, पिछले 10 वनडे में आया सिर्फ एक अर्धशतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से लगातार 9 वनडे मुकाबले जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हार गई। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरी टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान हार्दिक पांड्या 14 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिछली 10 पारियों में लगाया सिर्फ 1 अर्धशतक
हार्दिक ने वनडे क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में क्रमश: 14, 36, 28, 54, 25, 1, 40, 5 और 7 के स्कोर बनाए हैं। एक पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अर्धशतक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 जनवरी, 2023 को इंदौर में लगाया था। इसके बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। कई मैचों में हार्दिक शीर्ष क्रम में भी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा।
साल 2023 में कैसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन?
साल 2023 में हार्दिक ने 10 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 23.33 की औसत से 210 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.98 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन रहा है। गेंदबाजी में भी उनके आंकड़े उतने खास नहीं हैं। इस साल खेले 10 मुकाबलों में उन्होंने 32.80 की औसत और 6.11 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/44 का रहा है।
विश्व कप से पहले बड़ी समस्या है हार्दिक की फॉर्म
इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में हार्दिक का खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ा समस्या बना हुआ है। हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना योगदान देते आए हैं। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनसे भारतीय टीम प्रबंधन और फैन काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। साल 2022 में हार्दिक ने 3 वनडे मैच खेले थे और 50 की शानदार औसत से 100 रन बनाए थे।
कैसा रहा है हार्दिक का वनडे करियर?
हार्दिक ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक उन्होंने भारत के लिए 76 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 57 पारियों में 31.92 की औसत और 111.21 की स्ट्राइक रेट से 1,596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 76 मुकाबलों में 37.89 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है।