वनडे सीरीज: वेस्टइंडीज-भारत का केंसिंग्टन ओवल में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टेस्ट की हार का बदल वनडे सीरीज में लेने के लिए लालायित होगी।
आइए केंसिंग्टन ओवल पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल मैदान के वनडे आंकड़े
केंसिंग्टन ओवल पर पहला वनडे मुकाबला अप्रैल, 1985 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 45 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 22 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम (364/4, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2019) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर आयरलैंड क्रिकेट टीम (91, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2007) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल में भारत-वेस्टइंडीज के वनडे रिकॉर्ड और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने 39 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 17 जीते हैं और 22 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने इस मैदान पर 3 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 1 में उसे जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
यहां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी एडम गिलक्रिस्ट (149 खिलाफ श्रीलंका, 2007) ने खेली थी।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू हॉल (5/18 खिलाफ इंग्लैंड, 2007) ने की थी।
रिपोर्ट
इन बल्लेबाजों ने केंसिंग्टन ओवल में यागदार प्रदर्शन
क्रिस गेल इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर 13 मैचों में 52.62 की औसत के साथ 688 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं।
यहां दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा हैं। उन्होंने यहां 13 मैचों में 51.45 की औसत से 566 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए।
भारतीयों में यहां नयन मोंगिया (1 मैच, 74) सर्वाधिक रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
इन गेंदबाजों ने केंसिंग्टन ओवल में छोड़ी अपनी छाप
अल्जारी जोसेफ ने इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 9 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
यहां दूसरे सबसे सफल गेंदबाज जेसन होल्डर हैं जिन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
भारतीय गेंदबाजों में यहां टीनू योहानन और अजीत अगरकर सबसे सफल रहे हैं। दोनों ने 1-1 मैच में 3-3 विकेट लिए।