
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी।
इसमें राहत की खबर यह है कि वनडे में विराट और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोलता है।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 2,261 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर रोहित (1,601), तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (1,573), चौथे पर डेसमंड हेन्स (1,357) और 5वें पर राहुल द्रविड़ (1,348) हैं।
प्रदर्शन
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में जड़े हैं 9 शतक
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 42 वनडे मुकाबलों में 66.50 की औसत से 2,261 रन बनाए हैं।
इसमें उन्होंने 9 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 157* रन है।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 36 वनडे मैचों में 57.17 की औसत और 92.17 की स्ट्राइक रेट से 1,601 बनाए हैं। इसमें 12 अर्धशतक और 3 शतक भी शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 162 रन है।