दीपक चाहर ने खुद को बताया हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर, कही ये बात
भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर ने अपनी तुलना हार्दिक पांड्या से की है। चाहर का मानना है कि हार्दिक जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं, उसके कारण ही उनकी टीम में जगह पक्की हो चुकी है। स्पोर्ट्स तक पर दीपक ने कहा, "मैं भी गेंद को स्विंग करा सकता हूं और बल्लेबाजी भी कर सकता हूं। मौके मिलने पर मैंने रन बनाए भी हैं। कोई भी खिलाड़ी अगर ऐसा करेगा तो उसकी टीम में जगह पक्की रहेगी।"
ऐसा रहा है दीपक का अंतरराष्ट्रीय करियर
दीपक ने भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने लगभग 34 की औसत और 98.07 की स्ट्राइक-रेट से 203 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चाहर 6 में से 5 पारियों में नाबाद रहे हैं और 203.85 की स्ट्राइक-रेट से 53 रन बना चुके हैं। वह 29 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।