Page Loader
वनडे सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को हुई परेशानी, टीम प्रबंधन ने BCCI को लिखा पत्र
भारतीय खिलाड़ियों को बारबाडोस पहुंचने में हुई परेशानी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वनडे सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को हुई परेशानी, टीम प्रबंधन ने BCCI को लिखा पत्र

Jul 26, 2023
09:04 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बारबाडोस पहुंच गई है। वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार, 27 जुलाई से होगा। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों की यात्रा सुखद नहीं रही। भारतीय खिलाड़ियों को रात 11 बजे त्रिनिदाद से यात्रा करनी थी। जो खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा थे, उन्हें सुबह जल्दी बारबाडोस पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट ने लगभग 3 बजे उड़ान भरी।

पत्र

BCCI से आधी रात की उड़ानें बुक न करने का अनुरोध किया

भारतीय टीम के सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अब से आधी रात की उड़ानें बुक न करें। रिपोर्ट के मुताबिक, "खिलाड़ी रात 8:40 बजे होटल से हवाई अड्डे के लिए निकले थे, जहां उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। टीम प्रबंधन ने अब रात की बजाय सुबह की उड़ान बुक करने का अनुरोध किया है। खिलाड़ी खेल के बाद कुछ आराम चाहते हैं। BCCI इस पर सहमत हो गया है।"