वेस्टइंडीज बनाम भारत: रॉस टेलर को पछाड़ सकते हैं विराट कोहली, निशाने पर होगा यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार, 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के पहले 2 वनडे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल और तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे में ही विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली वनडे में चौथे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन सकते हैं। इस मामले में वह रॉस टेलर को पीछे छोड़ सकते हैं।
कोहली ने वनडे में पकड़े हैं 141 कैच
कोहली ने 274 वनडे में 141 कैच लिए हैं। टेलर ने 236 वनडे की 232 पारियों में 142 कैच लपके हैं। वनडे में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने (218) के नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (160) और तीसरे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) हैं। कोहली ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा कैच (23) पकड़े हैं। सूची में टॉप पर विवि रिचर्ड्स (26) और दूसरे नंबर पर कार्ल हूपर (25) हैं।