IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, जोशुआ लिटिल का शुरुआती मैच खेलना संदिग्ध
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन से पहले गुजरात टाइटंस (GT) टीम को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल हुई IPL नीलामी में फ्रेंचाइजी ने आयरलैंड के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 4.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। हालांकि, इस गेंदबाज के सीजन के शुरुआती मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। लिटिल को हाल में चोट लगी थी जिसके चलते उनका कुछ मैचों में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
चोट के चलते ही PSL भी नहीं खेल पा रहे हैं लिटिल
लिटिल को SA20 लीग में प्रिटोरिया कैप्स की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद आयरलैंड का यह तेज गेंदबाज वर्तमान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी बाहर हो गया है। फिलहाल यह बाएं हाथ का गेंदबाज इलाज के लिए आयरलैंड लौट गया है। इस बीच लिटिल को अपने IPL अनुबंध को पूरा करने के लिए समय पर अपनी फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है।
बांग्लादेश सीरीज तक फिट होना चाहते हैं लिटिल
लिटिल अपनी संभावित वापसी के रूप में अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आयरलैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए लक्ष्य बना रहे हैं। आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज 18 मार्च से शुरू होगी, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 31 मार्च तक चलेगी। उसी दिन से IPL 2023 का आगाज होगा। लीग के पहले मुकाबले में GT और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी।
लिटिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
2016 में हांगकांड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले जोशुआ ने काफी कम उम्र में ही काफी नाम कमाया है। 23 साल के इस आयरिश गेंदबाज ने 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.76 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट अपने झोली में डाले हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट है जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मई, 2019 में आया था।
IPL 2023 से जुड़ी अहम जानकारी
IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, इस संस्करण में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से 18 डबल हैडर होंगे। आगामी सीजन के मुकाबले कुल 12 शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला के नाम शामिल हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों (A और B) में बांटा गया है।