
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या को NCA बुलाया गया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या सहित कुछ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट एकडेमी (NCA) में फिटनेस और कौशल शिविर के लिए बुलाया गया है।
टेस्ट क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को इंदौर में मैच से पहले आराम दिया गया है। हार्दिक के अलावा उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर भी NCA जाएंगे।
वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक कप्तान होंगे।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने PTI से कहा, "उमरान और अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 17 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले कुछ अच्छे अभ्यास सत्र के लिए बैंगलोर में रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हार्दिक जो अपने शादी में व्यस्त थे वो भी सुंदर और शार्दुल ठाकुर के साथ रहेंगे। दोनों वनडे टीम का हिस्सा हैं।"
दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
नियमित कप्तान रोहित पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। हार्दिक पहली बार वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार्दिक ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
हार्दिक आखिरी बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में नजर आए थे।
तीसरे टी-20 में नाबाद 30 रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए थे।
इस फॉर्मेट में वह पहले ही 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अब वह टी-20 में 4,000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वनडे सीरीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
NCA
क्यों खिलाड़ियों के फिटनेस पर नजर रख रहा NCA?
इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, एशिया कप और वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में NCA हर खिलाड़ी पर नजर रख रहा है।
पिछले टी-20 विश्व कप में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी करेंगे फिर वहां अपनी फिटनेस को साबित करना होगा।