Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी (तस्वीर: ट्विटर/@bcci)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jul 25, 2023
04:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 1-0 से हरा चुकी है। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। पिछले कुछ समय में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। आगामी सीरीज में भी मेहमान टीम वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम अपने तैयारियों पर भी जोर देगी। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

वनडे

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीते हैं 70 वनडे 

अब तक दोनों टीमें कुल 139 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 70 में भारत ने जीत दर्ज की है और 63 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। 2 मैच टाई रहे हैं। 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 42 मैच खेले गए हैं। भारत ने इस दौरान 19 मुकाबले जीते हैं और वेस्टइंडीज को 20 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

सीरीज

भारत ने जीती है पिछली 5 वनडे सीरीज 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ अपनी पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 2006 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था। उस समय टीम के कप्तान ब्रायन लारा थे। भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।

रन

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 42 मैच में 66.50 की औसत से 2,261 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, उन्होंने 36 वनडे मुकाबलों में 57.17 की औसत से 1,601 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 39 मैच में 52.43 की औसत से 1,573 रन बनाए हैं। डेसमंड हेन्स ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा (1,357) रन बनाए हैं।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट 

भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने लिए हैं। उन्होंने 42 मैच में 28.88 की औसत से 43 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने 29 मैचों में 29.87 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 38 मैचों में 24.15 की औसत से 44 विकेट लिए हैं।