
वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
वनडे विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। उन्हें अपनी टीम को तैयार करने का अच्छा मौका मिलेगा।
दूसरी तरफ विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज खुद को मजबूत करने के लिए इस सीरीज में उतरेगी।
ऐसे में आइए पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम संजू सैमसन को मौका दे सकती है।
ईशान किशन लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और इस कारण उन्हें आराम दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका मिल सकता है।
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकता है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीद होगी। मध्यक्रम में वह टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे।
इसके साथ ही ओशेन थॉमस की वापसी से टीम की तेज गेंदबाजी भी मजबूत हुई है।
संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइस मेयर्स, कीकी कार्टी, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस, अल्जारी जोसेफ, डोमिनिक ड्रेक्स और यानिक कारिया।
हेड टू हेड
हेड टू हेड मुकाबलों पर एक नजर
अब तक दोनों टीमों के बीच 139 वनडे मैच खेले गए हैं। 70 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है और 63 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं।
2 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच 42 मैच खेले गए हैं। भारत ने 19 मुकाबले जीते हैं और वेस्टइंडीज को 20 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
किंग ने वेस्टइंडीज के लिए पिछले 9 मैच में 48.44 की औसत और 93.16 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए हैं।
होप ने पिछले 9 मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 53.85 की औसत से 377 रन बनाए हैं।
शुभमन ने पिछले 9 मुकाबलों में 78 की औसत से 624 रन बनाए हैं।
सिराज ने पिछले 9 मैच में 20 विकेट और कुलदीप ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन पर विशेष नजरें रहेंगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: शाई होप (उपकप्तान) और संजू सैमसन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल और शिमरोन हेटमायर।
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला यह मैच गुरुवार (27 जुलाई) को बारबाडोस के केंसिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से फैन कोड एप, दूरदर्शन और जिओ सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।