Page Loader
दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, बताया कैसे हैं अन्य से अलग
जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@Jaspritbumrah93)

दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, बताया कैसे हैं अन्य से अलग

Jul 26, 2023
08:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने रेव स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "जब हम अतीत में भारत के बारे में बात करते थे तो हम तुरंत सोचते थे स्पिन, लेकिन उन्होंने कुछ अच्छे तेज गेंदबाज पैदा किए। जैसे कि महान ऑलराउंडर कपिल देव। अब बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हैं। वे अद्भुत खिलाड़ी हैं।"

बयान

बुमराह बहुत अलग हैं- एम्ब्रोस

एम्ब्रोस ने कहा, "मैं बुमराह को पसंद करता हूं क्योंकि वह बहुत अलग हैं। वह लंबे रन-अप और अन्य विशेषताओं के साथ पारंपरिक तेज गेंदबाज नहीं हैं। उनके पास छोटा रन-अप है, वह थोड़ा चलते हैं, 2-3 कदम उठाते हैं और गेंद फेंकने के लिए छलांग लगाते हैं।" उन्होंने कहा, "बुमराह पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन अत्यधिक प्रभावी हैं। यह उनकी शैली है और यह उनके लिए काम करता है। अच्छे तेज गेंदबाजों को देखकर मैं खुश होता हूं।"

जानकारी

अंतरराष्ट्रीय करियर में बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह ने अपने करियर में 30 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 58 पारियों में उन्होंने 128 विकेट लिए हैं। 72 वनडे की 72 पारियों में उन्होंने 121 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में उन्होंने 70 विकेट लिए हैं।