भारत के खिलाफ जमकर चलता है वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का बल्ला, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। इस सीरीज में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप से बचकर रहना चाहेगी। टीम के गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे क्योंकि होप जब-जब भारत के खिलाफ खेले हैं, वह खतरा बनकर सामने आए हैं। होप भारत के खिलाफ 45 से ज्यादा की औसत से वनडे क्रिकेट में रन बनाते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है होप का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होप ने पहला वनडे साल 2017 में खेला था। उन्होंने 23 मैच खेले हैं और 46.15 की औसत के साथ 877 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। होप ने वनडे में सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है। वनडे सीरीज में होप से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें होगी। वह टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं।
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होप के आंकड़े
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होप ने वनडे क्रिकेट में 45 मैच खेले हैं। इसकी 42 पारियों में 34.80 की औसत और 68.57 की स्ट्राइक रेट से 1,392 रन बनाए हैं। इस दौरान 115 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। होप ने भारत में 14 वनडे मैच खेले हैं और 74.10 की औसत से 741 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है होप का प्रदर्शन?
होप ने पहला वनडे मैच साल 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक वह 115 वनडे मैच खेल चुके हैं और इसकी 110 पारियों में 50.30 की शानदार औसत के साथ 4,829 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 76.76 की रही है। 147 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। अगर वह इस सीरीज में 171 रन और बना लेते हैं तो वनडे में उनके 5,000 रन पूरे हो जाएंगे।
वेस्टइंडीज के लिए 10 खिलाड़ियों ने बनाए हैं 5,000 वनडे रन
होप अगर 171 रन बना लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 5,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उन्होंने 298 मुकाबलों में 38.04 की औसत से 10,425 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा हैं। उन्होंने 295 मुकाबलों में 40.90 की औसत से 10,348 रन बनाए हैं। इनके अलावा और कोई भी वेस्टइंडीज का बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 10,000 रन नहीं बना पाया है।