हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविक की मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीरें आईं सामने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ एक बार फिर से शादी रचाई है।
राजस्थान के उदयपुर के शाही होटल में दोनों ने 14 फरवरी को एक-दूजे का हाथ थामा और फिर 16 फरवरी को हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
अब कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
हार्दिक
2020 में की थी कोर्ट मैरिज
इन तस्वीरों में हार्दिक के बेटे अगस्त्य भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, हार्दिक-नताशा ने 31 मई, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा था, 'तू मेरी मैं तेरा जाने सारा हिंदुस्तान, एंगेज्ड।'
उन्होंने बताया कि वह मॉडल और एक्ट्रेस नताशा के साथ सगाई कर चुके हैं।
इसके बाद 2020 में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। दोनों के बेटे का जन्म भी इसी साल हुआ था।